Work Hard. But don't kill a Today for the sake of a Tomorrow!
Poems written by Sanjeet
अकेलापन

ज़िन्दगी…

होने न होने की ज़िद.. ये ज़िन्दगी कभी न जाने की ज़िद.. ये ज़िन्दगी। कभी किश्तों में ज़रा ज़रा.. कभी खालीपन से भरा भरा… जीने की तमन्ना है ज़िन्दगी.. मौत से मुकम्मल… ये ज़िन्दगी!
ख़बर ना हो

दिल यों जले के लब को, ख़बर न हो… प्याला ये मै का ले जा, अब असर न हो! मान लेंगे तेरे वादे सभी फिर… खाली सा दिल वो दे जा जिसको तेरी कोई ख़बर ना हो…
फिर से लड़कपन
